टीम एनएक्सआर जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव फिल्म भूल भूलैया-3 के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर बुधवार को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे।
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा कि इससे पहले फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग जयपुर में हुई और अब भूल भुलैया 3 का ट्रेलर भी जयपुर में लॉन्च हुआ। ये ट्रेलर 3 मिनट 50 सेकेंड लंबा है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता कार्तिक के साथ अभिनेत्री विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और कॉमेडियन राजपाल यादव भी मौजूद थे। डायरेक्टेड अनीस बज्मी और भूषण कुमार द्वारा शुरू की गई। ये फिल्म दिवाली पर दर्शकों के लिए रिलीज होगी। कहा जाए तो दर्शकों को इस दिवाली डबल धमाका मिलेगा। इस बीच देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म दर्शकों को कितना प्रभावित करती है। साथ ही उन्हें इस फिल्म में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा। ट्रेलर लॉन्च के लॉन्च पर तृप्ति डिमरी ने कहा कि बड़े स्टार्स के साथ करने का मौका मिला। इसके लिए अपने आपको लकी मानती हूं।
राजमंदिर में टिकट नहीं मिलने से हुई थी निराशा
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव ने कहा कि बचपन से ही माधरी दीक्षित के साथ फिल्म में काम करने का सपना था। जो अब जाकर पूरा हुआ है। जयपुर की एक पूरानी याद को ताजा करते हुए यादव ने कहा कि माधरी की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ देखने के लिए राजमंदिर सिनेमा आए थे। लेकिन टिकट नहीं मिलने से निराश होकर जाना पड़ा था। वहीं आज राजमंदिर में ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने से सपना पूरा हुआ। ये मेरे लिए यादगार पल से कम नहीं है।