क्योंकि सास भी कभी बहू थी… की नई शुरुआत से पहले नाथद्वारा मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं एकता कपूर और स्मृति ईरानी

उदयपुर। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीज़न की लॉन्च से पहले स्मृति ईरानी और प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 27 जुलाई को राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित प्रसिद्ध नाथद्वारा मंदिर में दर्शन किए। धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण इस मंदिर में उनकी यह यात्रा एक शुभ शुरुआत और आभार के प्रतीक के रूप में देखी जा रही है। ऐसे में कहना होगा कि टीम अब 29 जुलाई रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर होने वाले प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है।

जब मेकर्स एक बार फिर से इंडियन टेलीविज़न के सबसे आइकोनिक शोज़ में से एक को लेकर आ रहे हैं, तो एकता कपूर और स्मृति ईरानी का नाथद्वारा मंदिर जाकर आशीर्वाद लेना इस शो से उनके गहरे भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव को दिखाता है। भगवान कृष्ण से जुड़ा यह मंदिर नई शुरुआत से पहले हिम्मत और साफ सोच के लिए लोग जरूर जाते हैं। एकता कपूर और स्मृति ईरानी के लिए यह सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक ऐसा पल है जहां वो अपने करियर को बनाने वाले इस शो के लिए शुक्रिया अदा कर रही हैं। उनका यह दौरा हमें यह याद दिलाता है कि हर बड़ी कहानी के पीछे विश्वास, सच्ची भावना और गहरी जुड़ाव की ताकत होती है।

इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक कहानी को आगे बढ़ाने की बात नहीं है, बल्कि उन भावनाओं, संस्कारों और किस्सों को दोबारा महसूस करने का मौका है, जो इस शो को एक सांस्कृतिक पहचान बना चुके हैं। जैसे-जैसे दर्शक नए सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं, मंदिर दर्शन इस सफर को और भी भावनात्मक बना देते हैं, यह याद दिलाते हुए कि कुछ कहानियां टीवी से आगे निकल जाती हैं और हमारे दिलों की याद बन जाती हैं।

#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsRajasthan #TrendingNewsBollywood #BreakingNewsRajasthan #TvShow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!