जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सोमवार को हाथीगाँव पहुंचे। जहां उन्होंने हाथी मालिकों से हाथी गांव में रह रहे हाथियों की संख्या, उनके खानपान सहित अन्य जानकारी ली। इस अवसर पर हाथीमालिक गाँव विकास समिति के अध्यक्ष शफीक खान (बल्लू खान), हाथीमालिक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। हाथी गांव में विजिट के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने गणपति की पूजा अर्चना भी की।
इसके बाद मंत्री गहलोत ने हाथी गांव में बनी तलाई में गणेशजी की मूर्ति विसर्जित की। उन्होंने कहा कि गणेशजी विसर्जन का अद्भुत एहसास रहा। हाथी गांव में हाथी मालिक विकास समिति की ओर से अच्छी पहल की गई।