जयपुर। राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों और बजट घोषणाओं की क्रियान्विति न होने को लेकर प्रदेशभर के कर्मचारी अब विरोध के मूड में हैं। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर 24 सितंबर को जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह जानकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने दी।
राठौड़ ने कहा कि सरकार को सत्ता संभाले लगभग पौने दो साल हो चुके हैं, लेकिन कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। मुख्य मांगों में संविदा भर्ती की व्यवस्था समाप्त कर नई सरकारी संस्था का गठन, संविदा कार्मिकों को पदोन्नति में छूट, मंत्रालयिक एवं शिक्षकीय कैडरों का पुनर्गठन, मानदेय कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर ग्रेच्युटी और जल योजना कर्मियों को संविदा हायरिंग रूल्स में शामिल करना शामिल है।
महासंघ के महामंत्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि 25 सूत्री मांगपत्र में वेतन विसंगतियों का निराकरण, एनपीएस राशि को जीपीएफ में स्थानांतरित करना, एसीपी लाभ में संशोधन, ग्रामीण भत्ता स्वीकृत करना और होमगार्ड को पुलिस के समान वेतनमान देने जैसी मांगें प्रमुख हैं।
#NewsExpressRajasthan #RajasthanEmployeesProtest #StateWorkersDemand #EmployeeRights #ProtestInJaipur #GovernmentVsEmployees #RajasthanNews #ShahidSmarakDharna #PublicSectorVoices #AccountabilityMatters