अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस मंगलवार को आएंगे आमेर महल

हाथीगांव में चंदा और पुष्पा को चित्रकारी कर सजाया

जयपुर। राजस्थान की राजसी राजधानी गुलाबी नगरी मंगलवार सुबह एक खास मेहमान की मेजबानी करने जा रही है। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सुबह 9 बजे आमेर महल के भव्य दृश्य का दीदार करने पहुंचेंगे। इस राजसी यात्रा की खास बात होगी उनका स्वागत। जो करेंगी सज धज कर तैयार की गईं हथिनियां चंदा और पुष्पा।

इन दोनों हथिनियों को सोमवार को हाथी गांव में पारंपरिक अंदाज़ में सजाया गया। महावतों ने उनके शरीर पर प्राकृतिक रंगों से बारीक चित्रकारी की और उन्हें पारंपरिक गहनों से सजाया। हाथी मालिक बल्लू खान के अनुसार, एक हथिनी को सजाने में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगता है। यह एक बेहद सूक्ष्म और कलात्मक कार्य है, जिसमें रंगों और डिज़ाइन का गहरा संयोजन होता है।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि जयपुर की यह मेहमाननवाज़ी केवल एक औपचारिक स्वागत नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, कला और परंपरा का जीवंत प्रदर्शन है। आमेर महल की राजसी दीवारों के बीच जब चंदा और पुष्पा अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत करेंगी, तो यह दृश्य भारत की सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!