जयपुर। गुलाबी नगरी में लगातार हो रही तेज बारिश ने आमेर क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। आमेर सागर में पानी ओवरफ्लो होकर खेड़ी गेट से पानी बाहर बहने लगा है। हालांकि सबसे बड़ी चिंता तब बढ़ी जब सागर से मगरमच्छ के बाहर निकलने की सूचना आई। इस खबर ने स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवेंद्र राठौड़ ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है है। मगरमच्छ की मौजूदगी की सूचना को देखते हुए लोगों से इस ओर ना आने और सतर्क रहने की अपील भी की गई है।
वन रक्षक शिव किशोर, प्रहलाद चौधरी, कुलदीप शर्मा सहित विभाग का स्टाफ मौके पर मौजूद है। लगातार बारिश और अंधेरा होने के चलते मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। लेकिन टीम इस ओर निगरानी कर रही है। विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सागर के नजदीक न जाएं।
#AmerLakeOverflow #HeavyRainImpact #CrocodileAlert #StaySafeJaipur #WildlifeWarning #FloodSafety #NatureAlert #ForestDepartmentAction #JaipurUpdates #SafetyFirst