जयपुर। आमेर महल में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हाथी सवारी 17 सितंबर को फिर से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण आमेर महल के ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार गिर गई थी। इसलिए सुरक्षा कारणों से हाथी सवारी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।
2500 रुपए हुई हाथी सवारी की दर
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, आमेर महल में हाथी सवारी का संचालन 17 सितम्बर से पुनः प्रारंभ होगा। वहीं हाथी सवारी की दर अब 2500 रुपए कर दी गई है। ये दरें बुधवार से लागू की जाएंगी। जानकारी के अनुसार पर्यटकों को हाथी स्टैंड से जलेब तक हाथी सवारी कराई जाती है।

#NewsExpressRajasthan #AmberFort #ElephantRide #JaipurTourism #IncredibleIndia #RajasthanCulture #TravelExperience #HeritageTourism #TrendingNewsRajasthan #BreakingNewsRajasthan #RajasthanTourismNews