बाघिन ‘रानी’ और उसके शावकों की अद्भुत झलक अब एलईडी स्क्रीन पर, देखें वीडियो

नाहरगढ़ जैविक उद्यान में टाइग्रेस और शावकों का लाइव टेलीकास्ट, एलईडी पर दिख रही बाघिन रानी की ममता

जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बुधवार से कुछ खास नज़ारा देखने को मिल रहा है। अब तक स्टेडियम या किसी बड़े इवेंट में ही बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाइव दृश्य देखने की परंपरा रही है, लेकिन अब पहली बार राजस्थान के किसी जैविक उद्यान में भी यह तकनीक अपनाई गई है। यहां टाइग्रेस ‘रानी’ और उसके पांच शावकों की गतिविधियां पर्यटक देख सकें। इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। जहां इन्हें लाइव दिखाना शुरू किया है। इस नवाचार को देखने के लिए विशेष रूप से बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

शावकों की अटखेलियां बनी आकर्षण का केंद्र
उद्यान आने वाले पर्यटकों के लिए अब रानी और उसके शावकों की दुनिया पहले से ज्यादा रोमांचक हो गई है। एलईडी स्क्रीन पर शावकों की मस्ती, रानी की ममता और उनके बीच की नटखट झलकियां दर्शकों को बांध लेती हैं। स्क्रीन पर दिखने वाले ये नन्हें शावक जैविक उद्यान की लोकप्रियता में चार चांद लगा रहे हैं। खास बात यह है कि ये सभी दृश्य रियल टाइम में दिखाए जा रहे हैं, जिससे दर्शक खुद को उनकी दुनिया का हिस्सा महसूस करते हैं।

पर्यावरण शिक्षा और संरक्षण में सहायक
इस अभिनव पहल का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता और संरक्षण की भावना भी उत्पन्न कर रहा है। बच्चों और युवाओं के लिए यह एक प्रेरणादायक अनुभव बन रहा है कि किस प्रकार से वन्यजीव यहां अपने शावकों की परवरिश करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!