राजस्थान का बढ़ा मान : अलवर और उदयपुर को मिला राष्ट्रीय सम्मान

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में अलवर अव्वल

जयपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में राजस्थान के अलवर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘क्लीन एयर फॉर ऑल’ की दिशा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया। यह उपलब्धि राजस्थान की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।

इसी क्रम में राजस्थान का उदयपुर शहर भी इतिहास रचते हुए रामसर कन्वेंशन के तहत वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन स्कीम में शामिल हुआ। यह सम्मान उदयपुर को भारत के पहले दो वेटलैंड सिटीज़ में स्थान दिलाता है, जिससे राजस्थान सतत् पर्यावरण संरक्षण और वेटलैंड प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी साबित हुआ है।

यह सम्मान समारोह नई दिल्ली स्थित इंदिरा पर्यावरण भवन में आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर राजस्थान से जिला कलक्टर अलवर, नगर निगम आयुक्त अलवर और जिला कलक्टर उदयपुर ने अपने-अपने शहरों की ओर से पुरस्कार ग्रहण किए।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) राजस्थान के निदेशक प्रतीक जुयिकर ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम है बल्कि जनता की जागरूकता और सहभागिता का प्रमाण भी है। अलवर और उदयपुर की यह सफलता आने वाले समय में अन्य शहरों को भी प्रेरणा देगी।

#NewsExpressRajasthan #CleanAirForAll #SustainableRajasthan #UdaipurWetlandCity #GreenFuture #EcoFriendlyIndia #SwachhVayuSurvey2025 #ProudMoment #ClimateAction #CleanAndGreenRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!