टीम एनएक्सआर जयपुर। भारत को नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन प्रदान करने वाले ब्यूटी पैजेंट अनंता मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 6 के लिए जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं, जिसके अंतर्गत वैशाली नगर स्थित इंडिया ग्लैम एकेडमी में मॉडल्स के लिए ग्रूमिंग सेशन जारी हैं। इस ब्यूटी पेजेंट के लिए राजस्थान से चयनित मिस कैटेगरीज की 80 मॉडल्स को फैशन कोरियोग्राफर राहुल शर्मा के डायरेक्शन में कैटवॉक, बॉडी बैलेंसिंग, कैमरा पोजिंग, सेल्फ एक्सप्रेशन आदि की प्रेक्टिस करवाई जा रही है।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के एलिमिनेशन राउंड से पहले हो रही इस प्री ग्रूमिंग वर्कशॉप में विनिंग वेगा की डायरेक्टर डॉ. शमिता शर्मा एवं अवनि शर्मा योगा, हैल्थ एंड फिटनेस, न्यूट्रीशन के माध्यम से मॉडल्स को फिट और एनर्जेटिक बनाने की टिप्स दे रहे हैं। विनिंग वेगा के जुंबा सेशन में मॉडल्स ने म्यूजिक बीट्स पर एक्सरसाइज की। ग्रूमिंग सेशन में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राहुल शर्मा के निर्देशन में मॉडल्स को प्रतिदिन चार घंटे की कड़ी प्रेक्टिस करवाई जा रही है।
इसमें मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, मिस इंडिया ग्लैम इन्टरनेशनल ख्वाईश सैनी, फ़र्स्ट रनर अप ऐश्वर्या साद, सेकेंड रनरअप पायल दरियानी, अंकिता राठौड़, सौम्या शर्मा मॉडल्स को कैटवॉक के टिप्स दे रही हैं। सेशन को संबोधित करते हुए मिस इंडिया ग्लैम सौम्या गुप्ता ने कहा कि आपका कॉन्फ़िडेंस ही मॉडल्स को सक्सेस की ओर लेकर जाएगा, जो जीवन में सबसे जरूरी है। कोरियोग्राफर राहुल शर्मा का कहना है कि ब्यूटी पेजेंट में मॉडल को सबसे अलग दिखने के लिए जितना अपने लुक्स पर फोकस करने की जरूरत है, उतना ही ब्यूटी विद ब्रेन होना भी आवश्यक है।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से 27 से 30 दिसंबर को इस नेशनल ब्यूटी पेजेंट का ग्रांड फिनाले आयोजित किया जाएगा। जिसमें ग्रूमिंग वर्कशॉप के अलावा फोटो शूट्स, टैलेंट राउंड आदि एक्टिविटीज होंगी। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स को कार, स्कूटी, कैश प्राइज, क्राउन, ट्रॉफी सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।