सशस्त्र सेना संचालय आमर्ड फोर्सेज म्यूजियम के लिए जमीन आवंटन

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जमीनों के आवंटन संबंधी प्रस्तावों का अनुमोदन करने के लिए बुधवार को आयोजित भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024 25 के क्रम में सैनिक कल्याण विभाग को सशस्त्र सेना संचालय आम्र्ड फोर्सेज म्यूजियम के लिए सांगानेर स्थित ग्राम चैनपुरा में जवाहर लाल नेहरू मार्ग जवाहर सर्किल पर स्थित खसरा नं. 186 कुल रकबा 1.7800 हैक्टेयर भूमि में से 1498.07 वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आवंटन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया और प्रकरण पर अंतिम निर्णय के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। इसी प्रकार बजट घोषणा वर्ष 2024 25 के क्रम में ही श्री छत्रपति गृह निर्माण सहकारी समिति की योजना प्रताप नगर विस्तार में स्थित सुविधा क्षेत्र में से 991.66 वर्गमीटर भूमि राजकीय पशु चिकित्सालय विद्याधरनगर को निःशुल्क आवंटन, ग्राम माचेड़ा तहसील रामपुरा ढाबडी में स्थित लोहामंडी योजना में 33/11 केवी के 2 विद्युत सब स्टेशनों के लिए एक-एक हजार वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आवंटन करने के प्रकरण का अनुमोदन कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खेलों में पदक विजेता खिलाडियो को भी दिव्यांश सिंह पंवार एशियन गेम्स में शूटिंग रेन्ज स्वर्ण पदक विजेता, मानिनी कौशिक पुत्री अनिल कौशिक एशियन गेम रायफल शूटिंग रजत पदक विजेता सहित मैडल धारकों ओलम्पिक्स-पैरा ओलम्पिक्स में पदक, एशियाड-कॉमनवेल्थ में पदक को राजस्थान अरबन डिस्पोजल रूल्स 1974 के नियम 17 एके तहत जेडीए की गोविन्दपुरा रोपाडा आवासीय योजना में 216 वर्गमीटर क्षेत्रफल के उपलब्ध आवासीय भूखण्डों में से लॉटरी के माध्यम से प्रत्येक अवार्डधारक को एक-एक भूखण्ड निःशुल्क आवंटन किया गया।

जयसिंहपुरा खोर में स्टेडियम के लिए भूमि आवंटन

जेडीए आयुक्त ने बताया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज को ग्राम बदनपुरा तहसील जयपुर के खसरा नं. 491 रकबा 0.2909 हैक्टेयर किस्म बंजड़ में से 482.647 वर्गमीटर खसरा नं. 492 रकबा रकबा 0.1391 हैक्टेयर किस्म बंजड़ 1 में से 267.137 वर्गमीटर, खसरा नं 493 रकबा 0.2023 हैक्टेयर किस्म बजड 1 में से 1757.349 वर्गमीटर, खसरा नं. 494 रकबा 0.1518 हैक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ता में से 828.144 वर्गमीटर, लाल डूंगरी दिल्ली बाईपास पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन संचालित करने के लिए 2638.53 वर्गमीटर आवंटन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार जयसिंहपुरा खोर में स्टेडियम निर्माण एवं विकास कार्य के लिए भूमि निःशुल्क आवंटन के प्रस्ताव का अनुमोदन कर प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार ग्राम नेवटा तहसील सांगानेर के खसरा नं. 1391 क्षेत्रफल 9.74 हैक्टेयर में से 50 हजार वर्गमीटर भूमि सीएसआईआर केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान के लिए आवंटन का अनुमोदन कर प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने जाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!