जयपुर। दर्शक संस्था की की ओर से 35वीं अखिल भारतीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताएं शनिवार से आयोजित की जाएगी। संस्था के संस्थापक महेंद्र भट्ट को समर्पित इस पांच दिवसीय आयोजन का सुबह 10.30 बजे दर्शक संस्था की सह संस्थापक मधु भट्ट, समन्वयक प्रोमिला राजीव, दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंड आर्ट्स के मानद चेयरमैन ध्रुव कार्की और संस्था के निदेशक राजीव भट्ट करेंगे I
आयोजकों ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन मालवीय नगर के गोविंद मार्ग स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक एण्ड डांस ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया जाएगा, जिसमें लोक, सुगम और शास्त्रीय गायन के अलावा बॉलीवुड डांस और देशभक्ति गीत एवं नृत्य में देश के विभिन्न भागों से आने वाले करीब एक़ हजार प्रतियोगी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।