अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड का होगा कायाकल्प

आगामी 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनेगा नया भवन

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जर्जर भवन, गंदगी और पीने के पानी की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने व जर्जर भवनों का उपयोग तुरंत बंद किया जाए, सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो और पीने के पानी की मशीनें सही कर नए नल लगाए जाएं।

विकास की नई रूपरेखा

देवनानी ने बस स्टैण्ड की विकास योजना की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि कार्य योजना अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि बस स्टैण्ड का पुनर्विकास इस तरह से किया जाए कि अजमेर शहर की आने वाली 50 वर्षों की जरूरतों को पूरा कर सके। बसों के ठहराव, दुकानों व कार्यालयों के लिए पर्याप्त स्थान सुनिश्चित किया जाए।

वर्कशॉप शिफ्ट करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला कलक्टर लोक बंधु, रोडवेज कार्यकारी निदेशक चांदमल वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ पूरे परिसर का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य की विस्तार योजनाओं के लिए रोडवेज वर्कशॉप को जयपुर रोड पर शिफ्ट किया जाए।

#NewsExpressRajasthan #AjmerBusStand #UrbanDevelopment #PublicTransport #VasudevDevnani #AjmerGrowth #FutureReadyAjmer #SmartTransport #InfrastructureDevelopment #AjmerNews #BetterFacilities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!