अजमेर को मिला लेपर्ड सफारी का तोहफ़ा

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अजमेर को पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को कोकाजीपुरा गांव में लेपर्ड सफारी परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

गंगा-भैरव घाटी में विकसित की जा रही यह लेपर्ड सफारी, झालाना, सरिस्का और रणथम्भौर की तर्ज पर तैयार होगी। यहां सैलानी तेंदुओं को प्राकृतिक वातावरण में देखने के साथ-साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान के अस्तबल, सैनिक छावनी और ऐतिहासिक धरोहरों का भी आनंद ले सकेंगे। ट्रेकिंग मार्ग पर रेस्ट प्वाइंट्स, टिकट खिड़की, सेल्फी स्पॉट और अल्पाहार केंद्र जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे पर्यटकों को आधुनिक और सुरक्षित अनुभव मिलेगा।

देवनानी ने कहा कि इस परियोजना से अजमेर को नए पर्यावरणीय पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलेगी और स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार व आय के अवसर प्राप्त होंगे। शुरुआती चरण में लगभग 5.5 करोड़ रुपए की लागत से कार्य प्रारंभ किया गया है। सफारी के ट्रैक से चामुंडा माता और भैरव मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर के पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए करीब 40 परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और अजमेर को पर्यटन की नई उड़ान देने वाली इस योजना का स्वागत किया।

इसी खबर से संबंधित 6 सितंबर को News Express Rajasthan द्वारा लगाई खबर का लिंक…

#NewsExpressRajasthan #AjmerLeopardSafari #EcoTourism #WildlifeExperience #ExploreAjmer #HeritageAndNature #TourismBoost #IncredibleIndia #AjmerDevelopment #SustainableTourism #LeopardSafari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!