जयपुर। विश्व धरोहर स्मारक जंतर मंतर #JantarMantar (ज्योतिष यंत्रालय), जयपुर में ध्वज पूजन एवं सूर्यास्त काल में गुरुवार को सांय 7:19 बजे पर शास्त्रानुरूप वायु परीक्षण किया जाएगा, जिसमें जयपुर शहर के प्रसिद्ध विद्वानों एवं दैवज्ञों की उपस्थिति में वृष्टि संबंधी पूर्वानुमान का निर्णय लिया जाएगा।
#JantarMantar जंतर मंतर स्मारक की अधीक्षक प्रतिभा यादव ने बताया कि भारतीय ज्योतिष शास्त्र में वृष्टि विज्ञान के आधार पर गत नवंबर माह से प्रारम्भ होने वाले वृष्टि के गर्भधारण काल से अब तक के आकाशीय लक्षणों व ग्रहों योगों के आधार पर इस वर्ष चातुर्मास में कैसा वर्षा योग रहेगा। इस विषय पर विद्वजन वायु परीक्षण के बाद अपना मत प्रस्तुत करेंगे। वायु परीक्षण एवं अन्य योगों का तुलनात्मक प्रतिफल ही चातुर्मास का वर्षा योग होता है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।
#NewsExpressRajasthan #OnlineNewsPortal #BreakingNews #JantarMantarNews #JaipurNews #RajasthanTourismNews