Uber-जैसी लाइव ट्रैकिंग से पर्यटकों को रियल-टाइम लोकेशन की सुविधा, गाइड और ड्राइवर के लिए इंटीग्रेटेड फीडबैक सिस्टम भी लॉन्च
सवाईमाधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिज़र्व एक बार फिर सुर्खियों में है। दुनिया के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय उद्यानों में शामिल रणथंभौर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यहां एआई-आधारित डेटा वेरिफिकेशन सिस्टम के साथ रियल-टाइम सफारी वाहन ट्रैकिंग सुविधा को आधिकारिक रूप से लागू किया है।
इस अत्याधुनिक तकनीक के जरिए अब पर्यटक अपनी बुक की गई जिप्सी या कैंटर की लाइव लोकेशन ठीक उसी तरह देख सकेंगे जैसे Uber या Ola में ट्रैकिंग की जाती है। इससे उन्हें बार-बार ड्राइवर को कॉल करने की आवश्यकता नहीं होगी और वाहन के आगमन का पूरा अनुमान पहले ही लग जाएगा।
साथ ही, गाइड, ड्राइवर और जिप्सी की सेवाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए सिस्टम में एक इंटीग्रेटेड फीडबैक फॉर्म भी जोड़ा गया है। पर्यटक सफारी के तुरंत बाद अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कर सकेंगे, जिससे सेवा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार होगा।
यह नवाचार सफारी संचालन को अधिक पारदर्शी, सुविधाजनक और कुशल बनाने की दिशा में राजस्थान सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। हाल ही में वन मंत्री संजय शर्मा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान दिए सुझावों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए इस उपलब्धि को साकार किया गया।
#NewsExpressRajasthan #RanthamboreInnovation #WorldsFirstSafariTracking #AIBasedWildlifeManagement #SmartSafariExperience #TechForTourism #RanthamboreTigerReserve #DigitalConservation #WildlifeWithTechnology
