एजीटीएफ का मिशन ‘नशा मुक्त राजस्थान’: पांच करोड़ का अवैध गांजा ज़ब्त

तीन दिन की हाई-वोल्टेज चेज़ में मिली बड़ी सफलता

राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी गांजा खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स #AGTF और झुंझुनूं पुलिस ने एक बड़ी सफलता से आगे बढ़ाया है। एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देशन में चलाए गए तीन दिन के हाई-वोल्टेज ऑपरेशन में पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर से 1014 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

ऑपरेशन की शुरुआत मध्य प्रदेश बॉर्डर से हुई, जहां टीम ने तकनीकी निगरानी और आसूचना के आधार पर ट्रक का पीछा शुरू किया। लगातार तीन दिन तक ट्रैकिंग के बाद, पुलिस ने झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ा। तलाशी के दौरान ट्रक की सीट के पीछे बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में दो तस्कर, सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह खेप उड़ीसा से लाई गई थी और इसे शेखावाटी क्षेत्र के कुख्यात तस्करों राजू पचलंगी और गोकुल को पहुंचाया जाना था।

यह कार्रवाई एजीटीएफ की त्वरित समन्वय, तकनीकी निगरानी और सतर्कता का परिणाम है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है, जिसमें और बड़े तस्करी नेटवर्क के खुलासे की संभावना है।

#NewsExpressRajasthan #AGTF #DrugFreeRajasthan #WarOnDrugs #PoliceAction #DineshMN #RajasthanPolice #AntiNarcotics #CrimeControl #LawEnforcement #SafeRajasthan #OperationChase #NDPSAct

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!