जयपुर। सिनेमा फ्रैंकोफोनी 2025, एक एफ्रो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल है, जिसमें फ्रैंकोफोन दुनिया की कुछ अद्भुत फिल्में प्रस्तुत की जाएंगी। इसका आयोजन 6 से 18 अप्रैल तक जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में किया जा रहा है। एम्बेसी ऑफ फ्रांस इन इंडिया, द फ्रेंच इंस्टीट्यूट इन इंडिया और एलायंस फ्रांसेस जयपुर के सहयोग से आरआईसी द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में 7 फिल्में दिखाई जाएंगी। जिसमें हास्य से लेकर व्यंग्य, हॉरर और एनीमेशन तक; प्रत्येक फिल्म अपने तरीके से सिनेमा की कला के प्रति श्रद्धांजलि है। प्रत्येक स्क्रीनिंग शाम 7 बजे से 8:30 बजे तक आरआईसी के मिनी ऑडी-2 में होगी। इस फेस्टिवल में फ्रेंच भाषा में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ फिल्में दिखाई जाएंगी। यह जानकारी एलायंस फ्रांसेस जयपुर की निदेशक, संजना सरकार ने दी।
उन्होंने आगे कहा कि फ्रैंकोफोनी फ़िल्म फ़ेस्टिवल अफ़्रीका के अविश्वसनीय और अभूतपूर्व सिनेमा को श्रद्धांजलि है। पिछले कुछ वर्षों में, ओस्मेमे सेम्बेने से लेकर जिब्रिल डियोप मम्बेटी सहित कई अन्य अफ्रीकी फिल्ममेकर्स ने अफ़्रीकी सिनेमा की दिशा बदल दी है।