खोले के हनुमानजी रोपवे पर गैर वानिकी गतिविधियों के चलते कार्रवाई

जयपुर। अन्नपूर्णा मन्दिर से वैष्णो देवी मन्दिर (खोले के हनुमान जी) जयपुर पर स्थापित रोप-वे पर पाई गई अनियमितताओं को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर टी. मोहनराज के सुपरविजन व उप वन संरक्षक विजयपाल सिंह के निर्देशन में सहायक वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर प्राची चौधरी की अगुवाई में टीम का गठन किया। इसके बाद टीम द्वारा गुरुवार रात मौके पर कार्यवाही करते हुए संचालित रेस्टोरेंट, जिप लाईन, फिश स्पा, प्रसाद की दुकान, ह्‌युमन गायरो, साइकिल 360, मसाज चैयर, स्काई साइकिल इत्यादि गतिविधियां पाई गई।

वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर व्यवसायिक गतिविधियों में प्रयुक्त सामान जप्त कर फर्म के प्रोपराइटर कैलाश खण्डेवाल पुत्र ओमप्रकाश खण्डेलवाल नि.वैशाली नगर, जयपुर डी फर्म ROK INNOVATION(P) LIMITED पर विभागीय एफ.आई.आर. दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर प्रादेशिक जितेंद्र सिंह शेखावत को सौंपा गया है। मौके पर गैर वानिकी गतिविधियों में प्रयुक्त सामग्री जप्त कर राजकीय तहवील में लिया गया। उक्त कार्यवाही देर रात तक जारी रही।

कार्रवाई के दौराने सहायक वन संरक्षक प्राची चौधरी, एसीएफ देवेन्द्र सिंह राठौड़, रेंजर शुभम शर्मा, फॉरेस्टर नाका सूरजपोल रींकू मीणा, सहायक वनपाल अभिषेक शेखावत, शंकरलाल मीना, वनरक्षक दिनेश चौधरी सहित वन विभाग के स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!