मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब भंडारण का किया पर्दाफाश

631 बीयर एवं 14 अंग्रेजी शराब की बोतल की बरामद, तीन आरोपियों को दबोचा

जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के आबकारी निरोधक दल ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब भंडारण का पर्दाफाश किया है।

जिला आबकारी अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि आबकारी निरोधक दल ने मालवीय नगर स्थित तरकरश लांउज पर छापा मारा। टीम ने मौके से विभिन्न ब्रांड की 459 बीयर (330 एम.एल), विभिन्न ब्रांड की 172 बीयर (275 एम.एल) एवं 14 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की। साथ ही आबकारी निरोधक दल ने मौके से अवैध भंडारण करने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।  उक्त कार्रवाई में आबकारी निरोधक दल जयपुर शहर दक्षिण-पूर्व के प्रहराधिकारी ममता शार्दुल पुलिस निरीक्षक एवं जयपुर शहर आबकारी निरीक्षक अशोक मीणा एवं कार्तिक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!