टीम एनएक्सआर जयपुर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत केन्द्रीय राज्य वन अकादमी, असम के बर्नीहाट में एसीएफ के दो साल के प्रशिक्षण कोर्स में राजस्थान के एसीएफ तरुण मीना ने असम में हुए राज्य वन सेवा अधिस्थापन पाठ्यक्रम 2022-2024 में वानिकी और सम्बद्ध, विषयो में अनुदेश और व्यावहारिक प्रशिक्षण पूरा किया। साथ ही उन्होंने वन प्रबन्धन एवं कार्य योजना विषयों में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ओवर ऑल टॉपर में एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षणार्थी में सिल्वर मेडल एवं वन प्रबंधन एवं कार्ययोजना विषय में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त कर मेडल प्राप्त किया।
एसीएफ तरुण मीना ने प्राप्त किए एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल
