आमिर खान स्टारर सितारे ज़मीन पर को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

मुंबई। लंबे इंतज़ार के बाद आमिर खान की SitaareZameenPar सितारे ज़मीन पर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। साल 2007 की क्लासिक तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही इस फिल्म ने ऐलान के साथ ही दर्शकों में उत्सुकता भर दिया था। ये एक प्रेरणादायक और दिल को छू जाने वाली कहानी है और खास बात ये भी है कि इसमें आमिर के साथ 10 नए चेहरों की धमाकेदार लॉन्चिंग हो रही है, जिसने रिलीज़ को लेकर माहौल और भी गरमा दिया है।

अब जब फिल्म #SitaareZameenPar सितारे ज़मीन पर बड़े पर्दे पर आ चुकी है, तो इसे पूरे देशभर से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने ₹11.7 करोड़ की शानदार कमाई की है। पॉज़िटिव रिव्यूज़ और माउथ-ऑफ-वर्ड की वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। जैसे-जैसे वीकेंड नज़दीक आ रहा है, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई और भी तेज़ी से बढ़ेगी।

#AamirKhan आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ ‘सितारे जमीन पर’ में सबसे बड़े कोलोब्रेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

#AamirKhan आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

#SitaareZameenPar #AamirKhanFilm #NewsExpressRajasthan #TrendingNews #BrekingNews #OnlineNewsPortal #BollywoodNews #TrendingBollywoodNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!