सितारे ज़मीन पर के लिए आमिर खान को देशभर के एक्सहिबिटर्स ने दिया सम्मान

मुंबई। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर, जो उनकी आइकोनिक फिल्म तारे ज़मीन पर की एक आत्मिक सीक्वल मानी जा रही है, इस साल की सबसे पसंद की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज़ बन चुकी है। 10 नए चेहरों को लॉन्च करने वाली इस फिल्म की कहानी में हंसी, इमोशन और उम्मीद का जो मेल है, उसने दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के दिल को छू लिया है। जब ज्यादातर फिल्ममेकर अपनी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज़ करने का रास्ता अपना रहे हैं।

आमिर ने इसे सिनेमाघरों में लाने का फैसला लिया, जिसे देशभर के सिनेमा मालिकों और एग्ज़िबिटर्स ने खूब सराहा है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी ज़बरदस्त प्रदर्शन रहा है। इसने न सिर्फ़ आमिर की सेंसिटिव स्टोरीटेलिंग को फिर से साबित किया है, बल्कि थिएटर में परिवार के साथ देखने वाली फिल्मों की अहमियत को भी एक बार फिर सामने रखा है।

फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स एग्ज़िबिटर्स की तरफ़ से एक खास शाम रखी गई, जिसमें आमिर खान खुद शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान जब एग्ज़िबिटर्स ने आमिर को सम्मान के तौर पर छोटी-छोटी यादगार चीजें भेंट कीं, तो वो पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।

PVR सिनेमाज़ ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जब सितारे एक साथ आते हैं, तो जादू होता है। #PVRINOX पिक्चर्स और सिनेपोलिस ने मिलकर सितारे ज़मीन पर की कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास शाम रखी, जिसमें देशभर के एग्ज़िबिटर्स शामिल हुए और मिस्टर आमिर खान को सम्मानित किया गया। चलिए जश्न मनाते हैं इस फिल्म की सफलता और उस शाम का जो पूरी तरह सिनेमा के नाम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!