जयपुर। सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 की ओर से राजंस्थान की विरासत और प्रकृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार से दो दिवसीय साइक्लिंग का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय, पर्यटन विभाग और वन विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस इवेंट में पहले दिन 5 जुलाई को हेरिटेज राइड होगी।
वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईएफएस) केसी मीणा ने बताया कि ये राइड एमआई रोड से होते हुए अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल, जलमहल होते हुए आमेर पहुंचेगी। वहीं यहां से पुनः खासा कोठी पहुंचेगी। केसी मीणा ने बताया कि इस राइड में करीब 100 साइक्लिस्ट्स भाग लेंगे। दूसरे दिन रविवार को सुबह जयपुर के नींदड़-बेनाड़ जैव विविधता पार्क में माउंटेन बाइक रेस होगी। जिसमें देशभर के 11 राज्यों से ल गिभग 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इस रेस को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली एलीट कैटेगरी 50 किमी, दूसरे अमैच्योर कैटेगरी 20 किमी औ तीसरी किड्स कैटेगरी 5 किमी है। 6 जुलाई को कलेक्ट्रेट सर्किल स्थित एक होटल में अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें विजेताअबों को कैश प्राइज और गिफ्ट हैंपर्स दिए जाएंगे।