जयपुर। जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर आमेर महल के ऐतिहासिक दीवान-ए-आम में शनिवार से तीन दिवसीय जयपुर हेरिटेज फोटो एवं पेंटिंग एग्ज़िबिशन की शुरुआत होगी। 22 से 24 नवंबर तक चलने वाले इस राजस्थान फोटो फेस्टिवल में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसका उद्घाटन हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य करेंगे।
यह पहला अवसर है जब जयपुर की विरासत को आमेर महल में एक बड़े मंच पर प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसे देशी और विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में देख सकेंगे। एग्ज़िबिशन अपने चौथे संस्करण में है और इस बार इसमें जयपुर के पेंटिंग कलाकार अपनी शानदार कला का प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शनी में फोटोजर्नलिस्ट, प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेशनल फोटोग्राफर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, डॉक्टर और कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा खींची गई दुर्लभ और यादगार तस्वीरें लगाई जा रही हैं।
संरक्षक रेणुका कुमावत और अदिति अग्रवाल ने बताया कि यहां जयपुर के हेरिटेज मॉन्यूमेंट्स, संस्कृति, त्योहारों, मंदिरों और पुरानी परंपराओं को दर्शाने वाली अनमोल तस्वीरें प्रदर्शित की जाएंगी। गोविंद देवजी मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, ताड़केश्वर महादेव और खोले के हनुमानजी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की दुर्लभ पुरानी तस्वीरें भी एग्ज़िबिशन का खास आकर्षण होंगी।
#NewsExpressRajasthan #JaipurHeritageExhibition #AmerFortArtFest #JaipurFoundationDay #RajasthanPhotoFestival #PinkCityLegacy #HeritageInFrames #IncredibleJaipur #CulturalCanvas #ArtAtAmer #HistoricJaipur
