जवाहर कला केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता : कैनवास पर सजी ‘विकसित भारत’ की झलक

जयपुर। जवाहर कला केंद्र, जयपुर और सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को “सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा” के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जयपुर व आसपास के शिक्षण संस्थानों से लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और थीम “विकसित भारत के रंग, कला के संग” को अपने कैनवास पर उतारा।

प्रतियोगिता में मनशिका सिंह चौहान (राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान सौरभ यादव (राजस्थान विश्वविद्यालय) और तृतीय स्थान अंजलि रॉय (कानोड़िया पीजी महिला कॉलेज) को मिला। अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने प्रतिभागियों की सराहना की, वहीं जूरी सदस्य जेपी मीणा, राजेंद्र प्रसाद और पंकज यादव ने मूल्यांकन किया।

प्रतिभागियों ने मेट्रो प्रोजेक्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस, एआई, सौर ऊर्जा और औद्योगिकीकरण को चित्रों में स्थान दिया। किसी ने महिला शिक्षा और सशक्तिकरण दिखाया तो किसी ने चंद्रमा पर भारत की ऐतिहासिक लैंडिंग को उकेरा। उनके कैनवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के विज़न की जीवंत झलक प्रस्तुत की।

दर्शकों ने युवा कलाकारों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना की। यह प्रतियोगिता न केवल कला प्रेमियों के लिए विशेष अनुभव रही, बल्कि युवाओं में देशभक्ति, नवाचार और विकसित भारत के निर्माण की प्रेरणा भी भरने वाली साबित हुई।

#NewsExpressRajasthan #DevelopedIndiaThroughArt #YoungArtists #CulturalCreativity #FutureOfIndia #ArtForNation #ViksitBharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!