जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल: ज्ञान, कला और संस्कृति की पुण्यभूमि है राजस्थान : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

साहित्य और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध, साहित्य को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सदियों से ज्ञान, कला और संस्कृति की पुण्यभूमि रहा है। हमारी धरती ने साहित्य, संगीत, भक्ति और वीरता की ऐसी परंपराएं गढ़ी हैं, जिनसे पूरा देश और विश्व प्रेरणा लेता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ साहित्य और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को जयपुर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और साहित्य अद्भुत है, जहां वृक्षों, पहाड़ों और नदियों को भी पूजा जाता है। ऐसी समृद्ध विरासत को संजोते हुए आगे बढ़ना हमारा दायित्व है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा लें और गर्व का अनुभव करें।
श्री शर्मा ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विचारों का उत्सव और ज्ञान का महासागर है। यह आयोजन न केवल साहित्य को प्रोत्साहन देता है, बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर और अधिक उजागर करता है। आमेर के किले से लेकर हवा महल तक, प्रदेश की हर विरासत में संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिलती है।

उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज रासो राजस्थान की वीरगाथात्मक परंपरा का अद्वितीय उदाहरण है, वहीं मीरा की भक्ति और ढोला-मारू की प्रेम कथाएं आज भी करोड़ों दिलों को स्पंदित करती हैं। विजयदान देथा, कन्हैयालाल सेठिया और कोमल कोठारी जैसे साहित्यकारों ने राजस्थान की साहित्यिक चेतना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि यह धरती भक्ति और शक्ति दोनों की प्रतीक है, जहां महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और अमृता देवी जैसे वीरों ने त्याग और बलिदान से इतिहास रचा।

पुस्तक पीढ़ियों तक फैलाती है ज्ञान का प्रकाश
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि गुलदस्ते की बजाय पुस्तक भेंट करनी चाहिए, क्योंकि पुस्तक पीढ़ियों तक ज्ञान का प्रकाश फैलाती है। किताबें जीवन को समझने का नया दृष्टिकोण देती हैं और साहित्य मनुष्य को संवेदना, करुणा तथा विनम्रता से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक साहित्य ने हर दौर में समाज को दिशा दी है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, जेएलएफ डायरेक्टर नमिता गोखले, विलियम डेलरिंपल, टीमवर्क आर्ट्स के एमडी संजय रॉय सहित अनेक ख्यातनाम लेखक, साहित्यकार और बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!