रणथंभौर में मां की ममता, टी-107 बाघिन ने शावकों को सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट

यात्रियों और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग सतर्क, क्षेत्र में बढ़ाई गई निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था

सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर स्थित विश्वविख्यात रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक बार फिर वन्यजीवन का भावनात्मक और महत्वपूर्ण दृश्य सामने आया है। यहां टी-107 बाघिन ने अपने शावकों को सुरक्षा की दृष्टि से दोबारा सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया है। बाघिन का यह व्यवहार उसकी सतर्कता और मातृत्व भावना को दर्शाता है, जो जंगल में बदलती परिस्थितियों के अनुरूप अपने शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

इस घटनाक्रम को देखते हुए वन विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। उप वन संरक्षक मानस सिंह का कहना है कि यात्रियों, बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संबंधित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है। वनकर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है और लगातार गश्त के साथ गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

बाघिन और शावकों की हर गतिविधि पर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। सफारी मार्गों पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

#NewsExpressRajasthan #RanthamboreTigerReserve #TigerT107 #WildlifeConservation #TigerCubs #SafeSafari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!