प्रकृति की शांति और जैव विविधता से हुईं मंत्रमुग्ध
जयपुर। भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और ‘शटल क्वीन’ के नाम से मशहूर साइना नेहवाल ने बुधवार को जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व का भ्रमण किया। झालाना में सफारी पर आई साइना के लिए यह यात्रा बेहद खास और यादगार बन गई, जब उन्हें रिजर्व के प्रसिद्ध मेल लेपर्ड ‘राणा’ की शानदार साइटिंग देखने को मिली।
जंगल के बीच राणा की सहज और आत्मविश्वासी मौजूदगी ने सफारी का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया। सफारी के दौरान साइना ने न केवल लेपर्ड बल्कि हिरण, नीलगाय, मोर सहित अन्य वन्यजीवों और पक्षियों को भी करीब से देखा। उन्होंने झालाना के घने जंगल, स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक शांति की जमकर सराहना की। साइना ने कहा कि शहर के बीच स्थित यह लेपर्ड रिजर्व प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए किसी अनमोल धरोहर से कम नहीं है। यहां का शांत और सकारात्मक वातावरण मन को गहरी शांति प्रदान करता है।
साइना ने झालाना की सुव्यवस्थित सफारी व्यवस्था, प्रशिक्षित गाइड और वन विभाग द्वारा किए जा रहे संरक्षण प्रयासों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के संरक्षित वन क्षेत्र न केवल पर्यटन को बढ़ावा देते हैं, बल्कि आमजन को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे। उन्होंने साइना को झालाना लेपर्ड रिजर्व की जैव विविधता, लेपर्ड संरक्षण कार्यक्रमों और सफारी प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। साइना नेहवाल की यह यात्रा खेल जगत और प्रकृति प्रेम के सुंदर संगम के रूप में याद की जाएगी, जो वन्यजीव संरक्षण का सकारात्मक संदेश भी देती है।
#NewsExpressRajasthan #SainaNehwal #JhalanaLeopardReserve #LeopardRana #WildlifeTourism #NatureLovers
