पर्यटन का योगदान अब राज्य की जीडीपी में लगभग 12 प्रतिशत पहुंचा

जयपुर। भारत के पर्यटन आधारित आर्थिक विस्तार के दौर में राजस्थान अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के दम पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में सुशासन, सरल नीतियां और समयबद्ध क्रियान्वयन ने पर्यटन को राज्य की अर्थव्यवस्था की मजबूत धुरी बना दिया है। परिणामस्वरूप राजस्थान आज घरेलू और विदेशी—दोनों पर्यटन श्रेणियों में देश के टॉप 5 राज्यों में अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करा चुका है।

पर्यटन का योगदान अब राज्य की जीडीपी में लगभग 12 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना अधिक है। वर्ष 2025 में अक्टूबर तक 19.61 करोड़ घरेलू और 14.94 लाख विदेशी पर्यटक यात्राएं दर्ज की गईं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 9.60 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाती हैं।

राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ के अनुसार, पारदर्शी प्रशासन और सरलीकृत प्रक्रियाओं से निवेश, हेरिटेज संरक्षण और आधुनिक पर्यटन अवसंरचना को नई गति मिली है। वर्ष 2024 में राज्य ने 23.01 करोड़ घरेलू और 20.72 लाख विदेशी पर्यटक यात्राओं के साथ नए कीर्तिमान बनाए। वृद्धि दर में भी राजस्थान राष्ट्रीय औसत से कहीं आगे रहा, जिससे यह राज्य एक उभरते हुए ‘ईयर–राउंड टूरिज्म स्टेट’ के रूप में स्थापित हुआ।

किले–महल, रेगिस्तान, वन्यजीव, आदिवासी संस्कृति, तीर्थस्थल, झीलें और लग्ज़री हॉस्पिटैलिटी राजस्थान का विविध पर्यटन पोर्टफोलियो इसकी सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही हवाई अड्डों का विस्तार, नई उड़ानें, बेहतर हाईवे और सड़क कनेक्टिविटी ने राज्य को और अधिक सुलभ बनाया है।

#NewsExpressRajasthan #NewRajasthan #TourismGrowth #DoubleEngineGovernment #HeritageAndDevelopment #IncredibleRajasthan #TourismLeadership #EconomicGrowth #VisitRajasthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!