जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने वाला 14वां जयरंगम 18 से 21 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी, कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान और जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह महोत्सव रंगमंच, संगीत, कला और संवाद का अनूठा उत्सव होगा।
महोत्सव में चार दिनों के दौरान कुल 11 नाट्य प्रस्तुतियां, म्यूजिकल परफॉर्मेंस, दास्तानगोई, प्रदर्शनी और पहली बार हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष जयरंगम की खास पहचान यह है कि 9 नाटक राजस्थान में पहली बार मंचित होंगे, जबकि स्पॉटलाइट सेगमेंट के तहत 6 नाटकों में महिला नाट्य निर्देशकों के सशक्त स्वर देखने को मिलेंगे। कुल 7 नाटक महिला निर्देशकों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
जयरंगम की सबसे बड़ी विशेषता है न्यूजीलैंड की नाट्य प्रस्तुति ‘द गिरमिट’, जो भारत में पहली बार मंचित होगी। इस अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुति में जयपुर के कलाकार मोहम्मद ज़मान, अंतरराष्ट्रीय कलाकार नाडिया फ्रीमैन के साथ मंच साझा करेंगे, जो सांस्कृतिक संवाद का सशक्त उदाहरण है।
बॉलीवुड अभिनेता मकरंद देशपांडे, फिल्म फेयर ओटीटी अवॉर्ड 2025 विजेता ज़हान कपूर, आदित्य रावल, मल्लिका तनेजा, शिल्पिका बोरदोलोई सहित कई चर्चित कलाकारों की मौजूदगी महोत्सव को और खास बनाएगी। मकरंद देशपांडे ने जयरंगम को दीपक गेरा की कल्पना का जीवंत स्वरूप बताया और जयपुर के रंगमंच प्रेमी दर्शकों की सराहना की।
#NewsExpressRajasthan #Jairangam2025 #JaipurRangMahotsav #IndianTheatre #GlobalTheatre #WomenInTheatre #NewZealandPlay #CulturalExchange #JaipurCulture #TheatreFestival #ArtAndCulture
