जयपुर। देश के नंबर वन बी2बी और बी2सी ज्वैलरी शो ‘जयपुर ज्वैलरी शो (JJS) 2025’ का आयोजन इस वर्ष 19 से 22 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। इस वर्ष शो की थीम कलर्ड जेमस्टोन्स – Shaping Dreams in Every Color रखी गई है, जो राजस्थान की रत्नकारी परंपरा और आधुनिक ज्वैलरी क्राफ्ट्समैनशिप को एक नई पहचान देगा।
जेजेएस मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि शो अपनी पूरी भव्यता और नवाचार के साथ लौट रहा है। 2003 में महज 67 स्टॉलों से शुरू हुआ यह आयोजन अब एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बन चुका है। 2025 में 1227 बूथ्स और 660 एग्ज़ीबिटर्स के साथ यह अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होगा। इनमें 624 गोल्ड ज्वैलरी, 314 लूज़ जेमस्टोन, 74 सिल्वर ज्वैलरी और 74 एलाइड मशीनरी के बूथ शामिल होंगे।
इस बार देशभर के लगभग 1000 शीर्ष रिटेलर्स, 8,000 से अधिक ट्रेड विज़िटर्स और 50,000 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विज़िटर्स के शामिल होने की उम्मीद है। शो का उद्घाटन 19 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जीआईए के अध्यक्ष एवं सीईओ प्रीतेश पटेल करेंगे।
मुख्य आकर्षणों में शामिल…
पिंक क्लब, केवल बी2बी ट्रेडर्स के लिए विशेष पवेलियन, नेटवर्किंग डिनर और लाइव परफ़ॉर्मेंस, JJS-IJ डिज़ाइन अवॉर्ड्स – 19 श्रेणियों में डिज़ाइन उत्कृष्टता का सम्मान, जयपुर ज्वैलरी डिज़ाइन फेस्टिवल (JJDF) – 67 बूथ्स सहित युवा डिजाइनरों के लिए मंच, पर्यावरण संरक्षण हेतु PET बॉटल क्रशर मशीन और कैनवास-आधारित ब्रांडिंग, आयोजन में पूरे परिसर में 500 से अधिक कैमरों सहित कड़ी सुरक्षा और बारकोडेड एंट्री सिस्टम होगा।
#NewsExpressRajasthan #JJS2025 #JaipurJewelleryShow #ColoredGemstones #GemsOfJaipur #JewelleryExpo #LuxuryJewels #GemstoneMagic #CraftingDreams #JewelleryDesignFestival #IndiaJewelleryHub #GlobalGemShow #JJSDecemberShow #JewelleryLoversParadise
