गागरोन दुर्ग में इतिहास रचा: 5100 विद्यार्थियों की एकसाथ चित्रकारी से बना विश्व रिकॉर्ड

पंच गौरव योजना के तहत आयोजित गागरोन दुर्ग चित्रकला महोत्सव में सजा कला का महाकुंभ, यूनेस्को स्थल पर रचनात्मकता, संस्कृति और उत्साह का संगम

जयपुर। झालावाड़ जिले स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल गागरोन दुर्ग ने बुधवार को एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज किया। राज्य सरकार की पंच गौरव योजना के तहत आयोजित गागरोन दुर्ग चित्रकला महोत्सव में 5100 विद्यार्थियों ने एकसाथ चित्रकारी कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया।

प्राचीन दुर्ग परिसर सुबह से ही उत्साह, रंगों और रचनात्मक ऊर्जा से दमक उठा। जब हजारों बाल कलाकारों ने एक साथ अपनी ब्रश से रंग बिखेरना शुरू किया, तो पूरा गागरोन दुर्ग मानो एक विशाल जीवंत कैनवास में बदल गया।

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने इसे जिले के लिए अविस्मरणीय क्षण बताया। उन्होंने कहा कि गागरोन दुर्ग सदियों से विरासत का प्रहरी रहा है, लेकिन आज यहां उमड़ा कला का सैलाब आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगा।

कार्यक्रम के दौरान पंच गौरव थीम के अंतर्गत रामबुर्ज पर बास्केटबॉल मैच भी आकर्षण का केंद्र रहा। खास बात यह रही कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मैदान में उतरकर गर्ल्स टीम की ओर से खेला, जिसने खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना कर दिया। रोमांचक मुकाबले में गर्ल्स टीम विजेता रही।

पंच गौरव विषय-गागरोन दुर्ग, संतरा, सागवान, कोटा स्टोन और बास्केटबॉल पर आधारित प्रदर्शनी भी लोगों के लिए विशेष आकर्षण रही। सुरक्षा, यातायात, बिजली, चिकित्सा और सम्पूर्ण प्रबंधन का उत्कृष्ट समन्वय जिप सीईओ शंभूदयाल मीणा व एसडीएम अभिषेक चारण के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान संतरा और सागवान के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन और हजारों नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाया।

#NewsExpressRajasthan #GagronFortRecord #WorldBookOfRecords #ArtFestival2025 #5100ArtistsOneCanvas #PanchGauravYojana #CreativeRajasthan #UNESCOWorldHeritage #JhalawarShines #IncredibleIndia #YouthArtCelebration #CultureAndCreativity #RajasthanPride

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!