जयपुर। सोशल मीडिया की दुनिया में धमाल मचाने वाले युवा क्रिएटर्स के लिए खजाना महल लेकर आया है एक अनोखा और रोमांचक आयोजन ‘रील महोत्सव 2025-26’। यह पहली बार है जब संस्कृति, विरासत और डिजिटल क्रिएटिविटी को एक मंच पर लाने की अनूठी पहल की गई है।
खजाना महल की निदेशक लीना श्रीवास्तव के अनुसार रील्स आज हर उम्र के लोगों की पसंद बन चुकी हैं। यह महोत्सव उन क्रिएटर्स के लिए शानदार मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रख सकते हैं।
महोत्सव में भाग लेने वालों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है।थाईलैंड ट्रिप का ग्रैंड प्राइज। इसके साथ ही कई अन्य रोमांचक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिन इन्फ्लुएंसर्स के 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, वे इंस्टाग्राम पेज @खजानामहलजयपुर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 28 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्रतिभागी 20 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच खजाना महल परिसर में अपनी रील्स शूट कर सकेंगे।
लीना श्रीवास्तव ने बताया कि यह महोत्सव अब वार्षिक कार्यक्रम के रूप में हर साल नए स्थान पर आयोजित किया जाएगा। इससे न सिर्फ जयपुर के पर्यटन और कला को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उभरते क्रिएटर्स को भी एक बड़ा मंच मिल सकेगा।
#NewsExpressRajasthan #ReelMahotsav2025 #KhazanaMahalJaipur #CreativeIndia #DigitalCreators #ReelFestival #JaipurTourism #CultureMeetsCreativity
