बजाज नगर में दो दिन से भटक रहा था तेंदुआ, तीसरे दिन शिक्षण संस्थान में पहुंचने से मचा हड़कंप; ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू
जयपुर। जयपुर के रिहायशी इलाकों में पिछले तीन दिनों से दहशत फैला रहा तेंदुआ आखिरकार मंगलवार को पकड़ा गया। यह तेंदुआ दो दिन से बजाज नगर की कॉलोनियों में घूम रहा था और कई बार सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ था। तीसरे दिन सुबह करीब 9:30 बजे वह एमएनआईटी कैंपस में घुस गया, जिसके बाद अचानक पूरे संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने तुरंत सभी गेट बंद कर दिए और वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम ने कैंपस में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लगभग दो घंटे तक तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने के बाद विशेषज्ञ टीम के डॉ. अरविंद माथुर ने उसे ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित काबू में लिया। करीब 11:30 बजे तेंदुआ पूरी तरह शांत होने पर टीम ने उसे पिंजरे में रखा और सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
इससे पहले तेंदुए के कई फुटेज वायरल हुए थे, जिनमें वह आधी रात को पार्क में घूमता हुआ और एक घर के बाथरूम से छलांग लगाते हुए दिखाई दिया। एक फुटेज में तो वह अचानक दौड़ता हुआ बाहर निकलता है और गार्ड बाल-बाल बच जाता है। लगातार कॉलोनियों में मूवमेंट से लोग डरे हुए थे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले दो महीने में यह 10वीं बार है, जब तेंदुआ रिहायशी इलाके में दाखिल हुआ। बजाज नगर से झालाना जंगलों की दूरी मात्र 300 मीटर होने से इन मूवमेंट्स में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
#NewsExpressRajasthan #MNITLeopardRescue #JaipurWildlifeAlert #LeopardCaptured #BajajNagarSighting #UrbanWildlife #ForestDepartmentAction #JhalanaRange #WildlifeRescueOperation
