थिएटर, कला, संगीत और संस्कृति का अनोखा उत्सव
11 बड़े नाटक, 6 स्पॉटलाइट प्ले, दास्तानगोई, म्यूजिकल शो और लोक-संस्कृति का फ्यूजन
जयपुर। जयपुर फिर से रंगमंच, कला और संस्कृति के रंगों में रंगने को तैयार है। 18 से 21 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र में 14वां जयपुर रंग महोत्सव—जयरंगम 2025 आयोजित होगा। थ्री एम डॉट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी द्वारा कला एवं संस्कृति विभाग, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और जेकेके के सहयोग से आयोजित यह महोत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी कला का विशाल कैनवास पेश करेगा।
इस वर्ष जयरंगम में 11 बड़े नाटक मंचित होंगे, जिनमें हास्य, सेना की वीरगाथाएं, सामाजिक सरोकार, प्रकृति का चित्रण और महिला मन की संवेदनाओं को दर्शाने वाली प्रस्तुतियां शामिल हैं। युवा निर्देशकों को मंच देने के लिए शुरू किया गया स्पॉटलाइट सेगमेंट भी मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसके तहत 6 नाटकों का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही दास्तानगोई, म्यूजिकल शो, लोक एवं शास्त्रीय संगीत का फ्यूजन और जयपुर की विरासत पर आधारित कार्यक्रम दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे, 2 बजे, शाम 4 बजे और शाम 7 बजे विभिन्न प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें कला की विविधता और रचनात्मकता का अद्भुत मेल देखने को मिलेगा।
