स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और WCCB की सफलता
एमपी। मध्यप्रदेश में वन एवं वन्यजीव संरक्षण को मजबूत करने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (STSF), मध्यप्रदेश और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB), नई दिल्ली ने 10 वर्ष से वांछित अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर यांगचेन लाचुंगपा को 2 दिसंबर को भारत-चीन सीमा के पास लाचुंग, मंगन (उत्तर सिक्किम) से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कई महीनों की निरंतर मॉनिटरिंग और कठिन परिस्थितियों में संयुक्त प्रयास का परिणाम है।
जुलाई 2015 में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ और पेंगोलिन के अवैध शिकार और हड्डियों व स्केल की नेपाल होते चीन तस्करी का बड़ा मामला दर्ज हुआ था। इसकी गंभीरता को देखते हुए विवेचना STSF को सौंपी गई, जिसने एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अब तक 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यांगचेन इस नेटवर्क की महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका जाल भारत, नेपाल, भूटान और चीन तक फैला है। इसी कारण इंटरपोल ने भी उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था।
यांगचेन 2017 में पकड़ी गई थी, पर जमानत के बाद फरार हो गई। कई वर्षों से गिरफ्तारी से बच रही यांगचेन को STSF और WCCB की टीम ने कठोर मौसम (-7°C) और कठिन भूगोल के बीच योजनाबद्ध तरीके से पकड़कर गंगटोक न्यायालय में पेश किया और ट्रांजिट वारंट हासिल किया।
यह देश का पहला ऐसा मामला है जिसमें पूरे तस्करी गिरोह के सभी 31 आरोपी गिरफ्तार और दंडित किए जा चुके हैं। टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
