जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का कार्यक्रम घोषित

दुनिया के शीर्ष साहित्यकारों और विचारकों का होगा संगम, 300 से ज्यादा सत्र, 500 से ज्यादा वक्ता, अब तक का सबसे विशाल आयोजन

15–19 जनवरी 2026 को जयपुर में होगा ज्ञान, कला और विचारों का महाकुंभ

साहित्य, इतिहास, विज्ञान, तकनीक, राजनीति व वैश्विक मुद्दों पर गहन संवाद

जयपुर। वेदान्ता द्वारा प्रस्तुत जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 ने इस वर्ष का अब तक का सबसे विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 15 से 19 जनवरी तक चलने वाला यह विश्व-प्रसिद्ध साहित्यिक उत्सव 300 से अधिक सत्रों और 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय व भारतीय वक्ताओं की मेजबानी करेगा। आयोजन फेस्टिवल के प्रतिष्ठित स्थलों फ़्रंट लॉन, चारबाग़, सूर्य महल, दरबार हॉल और बैठक—में आयोजित होगा।

इस वर्ष के आकर्षणों में बुकर पुरस्कार विजेता किरण देसाई, अपने उपन्यास द लोनलीनेस ऑफ़ सोनिया एंड सनी पर चर्चा करेंगी। गोपालकृष्ण गांधी, भारत के इतिहास और भविष्य पर अपने विचार साझा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता बानू मुश्ताक, दक्षिण भारत की मुस्लिम महिलाओं पर आधारित अपनी चर्चित कृति हर्ट लैम्प पेश करेंगी।

दिग्गज वक्ताओं में स्टीफ़न फ़्राय, विश्वनाथन आनंद, पर्सिवल एवरट, गौर गोपाल दास, रिचर्ड फ़्लैनगन, रुजुता दिवेकर और वीर दास शामिल हैं। वेब के जनक सर टिम बर्नर्स-ली तथा विकिपीडिया सह-संस्थापक जिमी वेल्स तकनीक, डिजिटल भविष्य और विश्वसनीयता पर संवाद करेंगे।

नोबेल पुरस्कार विजेता एस्थर डुफ़लो, इतिहासकार ऐन एप्पलबाम, स्टीफ़न ग्रीनब्लैट, और भारतीय साहित्यिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां सुधा मूर्ति, प्रसून जोशी, अमिश, जीत थायिल—उत्सव को और समृद्ध बनाएंगे।

उत्सव की सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डैलेरिम्पल ने इसे अब तक का सबसे जीवंत, बहुआयामी और महत्वाकांक्षी संस्करण बताया है, जहाँ साहित्य, विचार, तकनीक और मानव अनुभव एक ही मंच पर मिलेंगे।

#NewsExpressRajasthan #JaipurLiteratureFestival2026 #JLF2026 #JLFJaipur #WorldsLargestLitFest #GlobalAuthors #LiteratureCelebration #BookLovers #CreativeVoices #ArtAndIdeas #StorytellingPower #FutureOfLiterature #CultureAndKnowledge #AuthorsOfTheWorld #JLFHighlights #IndiaLitFest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!