देर रात दुकान में 12 बजकर 30 मिनट पर किया ट्रेंकुलाइज, पूरे इलाके में रहा दहशत का माहौल
रात होते ही दिखा पैंथर, लोगों ने दिखाया साहस, दुकान में किया बंद
जयपुर। शास्त्री नगर स्थित सीकर हाउस क्षेत्र में गुरुवार को पूरा दिन पैंथर की तलाश में बीता। सुबह उसकी मूवमेंट की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और घरों, गलियों व छतों में व्यापक सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि सुबह से शाम तक तलाश जारी रही, लेकिन दिनभर पैंथर का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया, जिससे स्थानीय लोगों में भय बना रहा।

लेकिन रात को सरोज सिनेमा के पास करीब 9 बजे के बीच एक दुकान में पैंथर दिखाई दिया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने दुकान का शटर नीचे कर लेपर्ड को अंदर ही बंद कर दिया।
सूचना पर वन विभाग की टीम रात 11.30 बजे मौके पर पहुंची। इसके बाद पैंथर की सही लोकेशन का पता लगाकर डॉ. अरविंद माथुर, रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत और टीम ने उसे ट्रैंकुलाइज करने की प्रक्रिया शुरू की। कुछ देर की मशक्कत के बाद पैंथर को रात 12 बजकर 30 मिनट पर ट्रैंकुलाइज किया गया।
रेस्क्यू किया गया पैंथर शावक सब एडल्ट बताया जा रहा है। जिसकी उम्र डेढ़ से दो साल के बीच बताई जा रही है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पैंथर को झुंझुनूं के वन क्षेत्र में छोड़े जाने की बात सामने आ रही है।
#NewsExpressRajasthan #JaipurRescue #LeopardInCity #WildlifeOperation #UrbanWildlife #ForestDeptAction #ShastriNagarUpdate #SafeRescueMission #NightRescueOperation #WildlifeProtection #ResponsibleCitizens

वीडियो में दिखाई दे रहा है की एक छोटा सा बच्चा भी पैंथर के पास खड़ा फोन से फोटो ले रहा है, कृपया ऐसी गलती न करें।
पैंथर हिंसक भी हो सकता है और नुकसान पहुंचा सकता है