शास्त्री नगर के सीकर हाउस में एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हलचल
छतों से कूदता हुआ गलियों में गया पैंथर, पानीपेच वाला लेपर्ड होने की आशंका
जयपुर। विद्याधर नगर और पानीपेच के बाद अब गुरुवार तड़के शास्त्री नगर के सीकर हाउस क्षेत्र में लेपर्ड की मौजूदगी ने शहर में एक बार फिर दहशत का माहौल बना दिया है। सुबह करीब 6.15 बजे स्थानीय घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में लेपर्ड की मूवमेंट स्पष्ट रूप से कैद हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद टीम ने आसपास के इलाके में सर्च किया, लेकिन पैंथर कहीं दिखाई नहीं दिए। वन विभाग आशंका जता रहा है कि हो सकता ये वही लेपर्ड हो जो बुधवार को पानीपेच में दिखाई दिया था।
#NewsExpressRajasthan #LeopardInCity #UrbanWildlife #JaipurNews #WildlifeMovement #ForestDepartment #RescueTeam #StayAlert #ShastriNagar #LeopardSearch #JaipurUpdates
