दो दिनों से कुएं में फंसा था पैंथर शावक, क्रेन और पिंजरे की मदद से चला चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया ऑब्जरवेशन पर, रेस्क्यू टीम के साहस और समन्वय ने बचाई जान
जयपुर। अचरोल रेंज के रूंडल नाका क्षेत्र के सिरोही ग्राम में गुरुवार सुबह वन विभाग की टीम ने एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। हनुमान मंदिर के पास लगभग 70 फीट गहरे सूखे कुएं में दो दिनों से एक लगभग एक वर्ष का नर पैंथर शावक फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और तुरंत टीम मौके पर पहुंची।
कुएं की गहराई और संकरी जगह के कारण रेस्क्यू बेहद चुनौतीपूर्ण था। क्रेन की सहायता से एक पिंजरा कुएं में उतारा गया, जिसमें डॉ. अरविंद माथुर और विनोद स्वयं अंदर गए। उन्होंने पैंथर शावक को सुरक्षित दूरी से सफलतापूर्वक ट्रैंकुलाइज किया और बाहर निकाला।
चिकित्सा परीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शावक काफी कमजोर है, संभवतः दो दिनों की भूख-प्यास और गिरने के कारण। उसे आवश्यक दवाइयां देकर फिलहाल नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर में ऑब्ज़र्वेशन पर रखा गया है।
यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह डॉ. अरविंद माथुर का 80वां सफल पैंथर रेस्क्यू ऑपरेशन है। रेस्क्यू टीम में सुरेंद्र सिंह, विनोद गुर्जर, योगेश, मुकेश कुमार एवं अन्य कई कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया।
#NewsExpressRajasthan #PantherRescue #WildlifeProtection #HeroicRescue #ForestDepartment #SafeWildlife #JaipurWildlife #RescueMission #NaharGarhBioPark #ArvindMathur #SavingTheWild
