राजस्थान के 9 कलाकारों को मिलेगा राज्य कला पुरस्कार

ललित कला अकादमी की 66वीं वार्षिक प्रदर्शनी में उत्कृष्ट रचनाओं का चयन

562 कलाकृतियों में से 113 चुनी गईं प्रदर्शनी के लिए, 9 हुईं पुरस्कार के लिए चयनित

जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की 66वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिए निर्णायक मंडल ने राज्य के 9 प्रतिभाशाली कलाकारों की श्रेष्ठ रचनाओं को राज्य कला पुरस्कार के लिए चयनित किया है। अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले कलाकारों में जयपुर के रमेश कुमार सैनी (जयपुर की गलियां 1-2-3), जयंत शर्मा (सिटी ऑफ ड्यूंस), श्वेता नैना (तारा–3) और उर्मिला शर्मा (अनुकल्प–1), बूंदी के विकास कुमार मिरोठा (समूह–2), बीकानेर के मोहनलाल चौधरी (मत बांचो गठरिया), हनुमानगढ़ के धीरज बलिहारा (वीविंग ट्रेडिशन), वनस्थली की करूणा (चाइल्डहुड–3) और सीकर के शिवपाल कुमावत (डिल्यूजन–II) शामिल हैं।

इस वर्ष राज्य भर से 190 कलाकारों की 562 कलाकृतियां प्रदर्शनी के लिए प्राप्त हुईं, जिनमें से निर्णायक मंडल ने 64 कलाकारों की 113 कलाकृतियों का चयन किया। इन्हीं में पुरस्कार प्राप्त रचनाएं भी सम्मिलित हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में चयनित 9 कलाकारों को 25-25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। निर्णायक मंडल में श्रीधर अय्यर, हरशिव शर्मा और तपन दास शामिल थे।

#NewsExpressRajasthan#RajasthanArtAwards #LalitKalaAcademy #ArtExhibition2025 #EmergingArtists #CreativeRajasthan #IndianArtScene #AwardWinningArtists #FineArtsIndia #ArtCulture #CelebratingCreativity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!