एक मिनट में 113 और 274 किक्स कर बच्चों ने बनाया इंडिया व एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान
जयपुर। टाइक्वांडो में जयपुर के दो बाल खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। 15 वर्षीय आरव कर्णावट और 11 वर्षीय आहान कर्णावट ने एक मिनट में सर्वाधिक किक्स लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में अपना नाम दर्ज कराया। यह उपलब्धि उन्होंने अपने दादाजी महेंद्र सिंह कर्णावट के निर्देशन और प्रेरणा से हासिल की।
सोमवार को इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी क्षमताओं का लाइव प्रदर्शन किया, जिसमें कोच प्रदीप ने उनका उत्साह बढ़ाया। आहान ने 2 किलो वजन पकड़कर 1 मिनट में 113 फ्रंट किक्स लगाकर नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया।
वहीं आरव ने 5 किलो वजन पकड़कर 1 मिनट में 274 साइड किक्स कर उत्कृष्ट संतुलन और दक्षता के साथ राष्ट्रीय और एशियाई स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की। दोनों भाईयों की यह उपलब्धि न केवल जयपुर बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बनी।
#NewsExpressRajasthan #AravAndAhan #TaekwondoRecords #AsiaBookOfRecords #IndiaBookOfRecords #JaipurChampions #YoungAthletesIndia #TaekwondoIndia #RecordBreakingKids #ProudMoment #SportsExcellence
