लेपर्ड को लाठियों से मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जयपुर। नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य से सटे गुर्जर घाटी क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब करीब 12 से 12:30 बजे के बीच एक लेपर्ड अचानक एक घर में घुस आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग डंडे और कंबल की मदद से लेपर्ड को पकड़ने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। इस खतरनाक प्रयास ने वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्यजीव संघर्ष पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अनियंत्रित भीड़ को हटाया। रेंजर रघुवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि टीम के पहुंचने पर लेपर्ड घर के एक कोने में दुबका बैठा मिला। कुछ देर की मशक्कत के बाद वह बिना किसी बड़े संघर्ष के जंगल की ओर वापस चला गया। जिस घर में यह घटना हुई, वह जंगल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित है।
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार यहां एक घर में लेपर्ड ने भैंस के बछड़े को शिकार की नियत से पकड़ने की कोशिश की। इस बीच महिला की नजर पड़ी तो उसे छुड़ाने की कोशिश की। इस दौरान लेपर्ड ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया। जिसका उपचार चल रहा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति को भी लेपर्ड द्वारा घायल करने की बात सामने आ रही है।
#NewsExpressRajasthan #LeopardInCity #GurjarValleyIncident #NahargarhWildlife #HumanWildlifeConflict #ViralVideoAlert #SaveWildlife #JaipurNews #ForestDepartmentAction #WildlifeProtection
