जयपुर। राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाला घूमर फेस्टिवल 2025 अब पूरे राज्य में उत्साह का केंद्र बना हुआ है। आगामी 19 नवम्बर को यह फेस्टिवल सभी संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित होगा। जोधपुर में मुख्य आयोजन राजकीय उम्मेद स्टेडियम में होगा। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
जोधपुर प्रवास के दौरान संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घूमर फेस्टिवल–2025 के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध, सुचारू और व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि यह फेस्टिवल प्रदेश की समृद्ध लोक-सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों से फेस्टिवल में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री मदन दिलावर ने भी आयोजन की अपार सफलता की कामना करते हुए कहा कि राजस्थान अपनी कला, संस्कृति और परंपराओं की वजह से विश्वभर में पहचान रखता है। ऐसे आयोजन कलाकारों और लोकसंस्कृति को नया मंच देते हैं, साथ ही युवाओं में पारंपरिक लोकनृत्यों के प्रति आकर्षण भी बढ़ाते हैं।
#NewsExpressRajasthan #GhoomarFestival2025 #RajasthanCulture #FolkDanceCelebration #CelebrateTradition #JodhpurEvents #IncredibleIndia #CulturalHeritage #RajasthanTourism #ArtAndCultureFestival #FolkDanceOfIndia
