राज्यपाल को दिया जयपुर टाइगर फेस्टिवल 2025 का निमंत्रण

जयपुर। वन्यजीव संरक्षण और कला-संस्कृति के अनोखे मेल का प्रतीक बन चुका जयपुर टाइगर फेस्टिवल एक बार फिर भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। 11 से 14 दिसंबर तक जवाहर कला केंद्र JKK में होने वाले इस आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में फेस्टिवल के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए इसमें अपनी उपस्थिति का आश्वासन दिया।

फाउंडर पैट्रन धीरेंद्र के गोधा ने बताया कि इस वर्ष फेस्टिवल में कई नई गतिविधियां और प्रतियोगिताएं जोड़ी गई हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर के एक लाख से अधिक विद्यार्थी बाघ संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता से जुड़े आयोजनों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल ही में इसके सातवें संस्करण का पोस्टर जारी कर चुके हैं।

संस्था के अध्यक्ष संजय खवाड़ के अनुसार इस बार 200 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें कला, संस्कृति और मनोरंजन से जुड़े आकर्षक प्रदर्शन प्रमुख रहेंगे। सचिव आनंद अग्रवाल ने बताया कि फेस्टिवल में टाइगर फोटोग्राफी, टाइगर पेंटिंग्स, वन्यजीव फोटोज़ और डाक टिकटों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। लगभग तीन लाख आगंतुकों, जिनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे, के आने की संभावना है।

#NewsExpressRajasthan #JaipurTigerFestival #TigerFestival2025 #WildlifeConservation #SaveTheTiger #JKKJaipur #CulturalFestival #ArtAndWildlife #JaipurEvents #NatureAwareness #EcoFriendlyFuture #TigerProtection #WildlifeAwareness #IncredibleIndia #JaipurTourism #FestivalOfNature

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!