28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग में जोगेंद्र सिंह ने जीता पहला स्वर्ण पदक

देहरादून/जयपुर। 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। जयपुर उपवन संरक्षक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जोगेंद्र सिंह ने पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर टीम राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर चमका दिया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बढ़ाया टीम का हौसला

टीम राजस्थान का नेतृत्व नोडल अधिकारी के.सी.ए. अरुण प्रसाद कर रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ACS Forest आनंद कुमार और प्रधान मुख्य वन बल प्रमुख पवन कुमार उपाध्याय ने देहरादून पहुंचकर खिलाड़ियों से मिलकर उनका मनोबल भी बढ़ाया।

वन विभाग तथा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ, विभागीय समिति की ओर से टीम राजस्थान को शुभकामनाएं दी गई हैं। सभी को उम्मीद है कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी राजस्थान अपना परचम बुलंद रखेगा और और अधिक पदक जीतकर इतिहास रचेगा।

#NewsExpressRajasthan #TeamRajasthan #AllIndiaForestGames #GoldMedal #PowerliftingChampion #RajasthanShines #SportsSpirit #DoTheBest #NationalPride #ForestGames2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!