विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में तीन दिन में वितरित हुए 70.5 लाख गणना प्रपत्र

जयपुर। राजस्थान में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम Special Intensive Revision – SIR 2026 के तहत मात्र तीन दिनों में 70.5 लाख गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वितरित किए गए। इस अभियान में चित्तौड़गढ़ जिला सबसे आगे रहा, जबकि बाड़मेर और अलवर ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि भारत का संविधान सर्वोच्च है और अनुच्छेद 326 नागरिकों को मतदाता बनने की पात्रता देता है। उन्होंने बताया कि शुद्ध एवं सही मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है, इसलिए इस विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राज्य में 199 विधानसभा क्षेत्रों में 52,222 बीएलओ गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य कर रहे हैं, जिन्हें 5407 सुपरवाइजर का सहयोग प्राप्त है। इसके साथ ही एक लाख से अधिक स्वयंसेवक वृद्ध, दिव्यांग और जरूरतमंद मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं।

महाजन ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने एक लाख से अधिक बूथ स्तरीय एजेंट (BLA) नियुक्त कर लिए हैं, और वे संख्या को और बढ़ा सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे 4 दिसंबर तक अपनी नवीनतम फोटो व जानकारी के साथ भरा हुआ गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा कराकर सटीक मतदाता सूची निर्माण में सहयोग करें।

#NewsExpressRajasthan #RajasthanVoterRevision #SIR2026 #CleanVoterList #ElectionCommission #ChittorgarhLeads #DemocracyInAction #VoterAwareness #JaipurNews #NaveenMahajan #EveryVoteMatters

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!