नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। डीआरआई अधिकारियों ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे CSMIA पर कोलंबो से आई एक महिला यात्री से 4.7 किलोग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अवैध बाजार में कीमत करीब 47 करोड़ रुपए आंकी गई है।
गोपनीय सूचना के आधार पर महिला को एयरपोर्ट पर रोका गया। जांच में उसके सामान में कॉफी के पैकेटों के भीतर सफेद पाउडर जैसे पदार्थ के नौ पाउच मिले। एनडीपीएस फील्ड टेस्ट में वह पदार्थ कोकीन निकला।
डीआरआई ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नेटवर्क से जुड़े चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। एक व्यक्ति जो कोकीन की खेप लेने आया था और तीन अन्य जो इसके वित्तपोषण, लॉजिस्टिक्स और वितरण से जुड़े थे। सभी पांचों आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई की हालिया जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट अब भारतीय महिलाओं को कूरियर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और तस्करी को छिपाने के लिए खाद्य पदार्थों में नशीले पदार्थ छिपाने की रणनीति अपना रहे हैं।
#NewsExpressRajasthan #DRI #MumbaiAirport #DrugBust #CocaineSmuggling #IndiaFightsDrugs #SayNoToDrugs #DrugFreeIndia #DRIOperation #CocaineInCoffee #NDPSAct
