जयपुर। स्पिक मैके और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जारी अनहद श्रृंखला के तहत 8 नवंबर को शास्त्रीय संगीत के रसिकों को एक यादगार संध्या का अनुभव कराने वाला है।
श्रृंखला की संयोजक अनु चंडोक और हिमानी खींची ने बताया कि यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के खुले प्रांगण में शाम 6:30 बजे से आरंभ होगा। प्रवेश निशुल्क रहेगा, जिससे संगीत प्रेमी बिना किसी शुल्क के इस स्वरलहरियों भरी शाम का आनंद उठा सकेंगे।
जयपुर-अतरौली घराने की सुरीली विरासत
मुंबई की सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. अश्विनी भिड़े देशपांडे, जो जयपुर-अतरौली घराने की प्रतिनिधि कलाकार हैं, अपने मधुर स्वरों से गुलाबी नगरी को सुरों की ख़ुशबू से महकाने आ रही हैं। उन्होंने ग्यारह वर्ष की आयु में संगीत विशारद की उपाधि प्राप्त की थी और तब से खयाल, तराना और बंदिशों की अनूठी प्रस्तुतियों से देश-विदेश में अमिट पहचान बनाई है।
संगत से सजेगी संध्या
कार्यक्रम में तबले पर पंडित संदीप लेले और हारमोनियम पर विनय मिश्रा साथ देंगे, जो इस शाम को सुर, लय और भाव की त्रिवेणी में परिवर्तित करेंगे।
#NewsExpressRajasthan #AnhadSeries #JaipurEvents #ClassicalMusic #AshwiniBhideDeshpande #SpicMacay #RajasthanTourism #IndianClassicalMusic #CulturalEvening #LiveConcert #MusicOfIndia
